Type Here to Get Search Results !

आग का गोला बनी दरभंगा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने भागकर बचाई जान



इटावा नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियों में लगी भीषण आग, आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी पुलिस प्रशासन से लेकर जनपद के आला अधिकारी मौजूद, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जलती हुई बगियां पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार 5 से 10 यात्रियों को हल्की चोट आई हैं।

फिलहाल ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है इटावा के सराय भूपत स्टेशन पर हुई है घटना।

 इटावा में देर शाम सराय भूपत स्टेशन से दिल्ली की और से आ रही दरभंगा स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियों में भीषण आग की घटना से रेलवे के अधिकारियों के साथ ही जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप कट गया आग की घटना से दो स्लीपर एस -1 एवं एस-2 बोगी के साथ ही एक जनरल बोगी में आग लग गई जिसमे एस -1 बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई भी जनहानि नही हुई है।

आग की यह घटना देर शाम 6:00 बजे के करीब बताई जा रही है जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से बेहद ही हल्की गति में गुजर रही थी इस बीच s1 बोगी में धुआं उठता देख सराय भूपत स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवा लिया जिसके कारण भीषण हादसा होने से टल गया

नई दिल्ली से बिहार की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस में छठ पर्व के चलते आग से जली तीनों बोगियों में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे आग लगते ही किसी तरह यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर बचाई अपनी जान 

ट्रेन में आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले भर के अधिकारी मौके की और रवाना हो गए वही जनपद भर की 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मोके पर पहुंची 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक तीनों बोगियों में यात्रियों का रखा सामान जल कर पूरी तरह खाक हो चुका था 

यात्रियों को एक दूसरी ट्रेन से कानपुर से होते हुए बिहार की और रवाना कर दिया गया है 

इटावा एस एस पी संजय कुमार वर्मा के अनुसार तीन बोगियों में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है आग की घटना के चलते भगदड़ में 5 से अधिक यात्री गिर कर चोटिल हुए है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad