भाई दूज कराकर लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्री की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।
खबर कासगंज जिले से है जहां सड़क दुर्घटना में पिता, पुत्री की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि थाना सिकन्दरपुर वैश्य के उस्मानपुर गांव से भाई दूज कराकर लौट रहे बाइक सवार दंपति व एक बालिका पटियाली कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलटे पिकअप वाहन की चपेट में आ गए।
दुर्घटना में बाइक सवार युवक व तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि सड़क दुर्घटना का शिकार एटा जनपद के थाना जैथरा के खिरिया बाजार निवासी 26 वर्षीय उपेंद्र पुत्र रामविलास, उनकी पत्नी प्रीती, तीन वर्षीय बेटी खुशी हुई। बताया जा रहा है कि उपेंद्र पत्नी व बेटी के साथ अपनी ससुराल सिकन्दरपुर वैश्य के उस्मानपुर गांव आया था। यहां से अपनी पत्नी को भैया दूज कराने के बाद बाइक से अपने गांव लेकर लोट रहा था।
पटियाली में अलीगंज मार्ग पर घोसगंज मोड के निकट जैसे ही बाइक सवार पहुंचा, तभी सामने से आ रहा रद्दी से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जब तक उपेंद्र कुछ समझ पाता । तब तक बाइक पर सवार तीनों लोग पिकअप वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक उपेंद्र व उसकी तीन वर्षीय मासूम खुशी की मौत हो चुकी थी। घायल प्रीती को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिवार के लोगों को भी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग विलाप करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिए है।
