बहन की शादी के कार्ड बाटने जा रहे बाइक सवार तीन लोगो को इनोवा कार ने रोदा, हुयी मौत
फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के कटफोरी चौकी के समीप हाइवे पर इनोवा कार ने बाइक सवार तीन लोगो रोद दिया, जिससे तीनो लोगो की मोके पर ही मौत हुयी है, बाइक सवार बहन की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे, पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
बुधबार की रात करीव साढ़े 9 बजे कटफोरी पुलिस चौकी के समीप हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है, तेज रफ़्तार इनोवा कार ने बाइक सवार तीन लोगो को रोद दिया, जिससे बाइक सवार बृजेश, प्रमोद, ओर गोपी नामक तीन लोगो की मौत हुयी, बताया जाता है बाइक सवार बहन की शादी के कार्ड बांटकर सिरसागंज से लौटकर आ रहे थे, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
