साध्वी गीता प्रधान का स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाला बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर साध्वी गीता प्रधान का भड़काऊ बयान....
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सरकार कार्यवाही करें वरना पूरा साधु संत समाज सड़को पर उतरेगा,
वरना मेरे जैसे छोटी सी साध्वी ही स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने का काम करूंगी,
हम अपने धार्मिक ग्रँथ और देवी देवताओं के प्रति इस तरह की भाषा बर्दास्त नही करेंगे।
हिन्दू देवी-देवताओं पर जो वार करेगा वो बर्दास्त नही होगा, ये बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का खुद का नही है वो एक कठपुतली के रूप में काम कर रहे है, ये बयान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का है।
स्वामी प्रसाद तो बिन पेंदी के लोटे है जिसका पलड़ा भारी देखते है उधर ही चले जाते है, उन्हें इस देश मे रहने का अधिकार नही है।
उनके खिलाफ पूरा सनातन सड़को पर उतरेगा, पूरा समाज उनके बयान की निदा करता है।
या तो वो अपने बयान वापस ले, और उन्हें पूरे भारतवर्ष से माफी मांगनी चाहिए, और अखिलेश यादव उन्हें अपनी पार्टी से धक्के मार कर बाहर निकाल देना चाहिए
