डीसीएम से तस्करी के लिए जा रही 70 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
डीसीएम चालक सहित दो लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड से अरुणाचल प्रदेश के लिए बनाई गई थी इनवॉइस
794 पेटी में 7074 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद
एक कूटरचित नम्बर प्लेट , एक मोबाइल व 5650 रुपये नगद हुए बरामद
आबकारी अधिनियम 60/63 और आईपीसी419 ,420,467,468 , 471 व 120 बी के तहत की गई कार्रवाई
जनपद पुलिस की एसओजी , सर्विलांस टीम , चोपन थाना पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने पकड़ा
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार से किया पुरस्कृत
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के पास से डीसीएम पकड़ा
