अलीगढ़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कठपुला पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए महिला को युवक कर रहा था ब्लैकमेल, महिला ने युवक को बीच सड़क पर गिरेबान पकड़कर जमकर पीटा, करीब आधा घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप, महिला का आरोप पुलिस बाला बताकर बनाए थे अवैध संबंध, महिला ने मुंह पर तेजाब डालने की धमकी के बाद पढ़ाई छोड़ी, 4 साल से युवक कर रहा है महिला को परेशान, महिला की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस युवक को पकड़ कर ले गई थाने।
युवती ने बताया कि उसके भाई की शादी में आए एक युवक से उसकी जानकारी हो गई थी। युवक ने अपने आप को पुलिसकर्मी बात कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आज न्यायालय जा रही थी इसी दौरान कठपुला पर रास्ते में पीछा कर आरोपी ने उसे रोक लिया और उससे कहा कि तुम मुझे ब्लैकमेल करके पैसा मांग रही हो ।आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब डालने की भी धमकी दी। जिसके डर से महिला ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी, आरोपी द्वारा परेशान करने पर युवती ने कठपुला पर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। इतना ही नहीं महिला ने पूरे घटनाक्रम की पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई।
आरोपी युवक अरुण बताया कि ने युवती द्वारा उसके ऊपर लगाए गए आरोप गलत है मेरा भाई पुलिस में है , में पुलिस में नही हूं।
