Type Here to Get Search Results !

चंद घंटों में करोड़पति बना मेडिकल संचालक,जानिये क्या है मामला


 अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर में मेडिकल संचालक के 4 करोड़ 78 लाख रुपए की आई रकम, हर मिनट पर मेडिकल संचालक के खाते में बड़ी रकम आने से उसके होश उड़ गए उसने तत्काल इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के अलावा पुलिस को जानकारी देने के साथ जिलाधिकारी को कराया अवगत, साइबर सेल ने रकम को फ्रीज कर जांच शुरू कर दी है।

 मोहल्ला भुजपुरा निवासी असलम मेडिकल स्टोर संचालक है उनके आईडीएफसी व यूको  बैंक में खाते हैं। असलम ने बताया कि 11 नवंबर की रात से उनके खाटन में लगातार केश का ट्रांजैक्शन हो रहा है। सोमवार तक उनके खाते में 4करोड़78लाख रुपये आ गए थे। इतनी बड़ी रकम खातों में आने से उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करने के साथ कोतवाली पुलिस को दी और जिलाधिकारी को भी इस संबंध में अवगत कराया। सोमवार को उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है दीपावली की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद थी और मैनेजर से उनका संपर्क नहीं हो पाया था। मेडिकल संचालक ने बताया कि अननोन नंबर से इतनी बड़ी रकम उनके खाते में आने पर उनकी भूख प्यासा उड़ गई और वह काफी परेशान होने के साथ विचलित हो गए हैं।

 सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया थाना कोतवाली नगर का एक प्रकरण सामने आया है चौकी भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी असलम के द्वारा कोतवाली नगर थाने पर आकर अवगत कराया है कि उनके यूको और आईडीएफसी बैंक के खातों में लगभग 4 करोड़ से अधिक की धनराशि आई है इस संबंध में साइबर टीम जांच कर रही है अन्य विधिक आवश्यक कार्यवही की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad