बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का एक इंस्पेक्टर यहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों को हड़काने लगा। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे युवक ने थानेदार से कहा कि उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए भेजा गया है थाने से जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराये उसे देवरिया जाना है ।थानेदार समेत साथी पुलिस कर्मी व फरियादी भी कुछ देर तक सकते में आ गए । हालांकि इसकी असलियत कुछ देर बाद जब सामने आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और शांति भंग में चालान कर उसे जेल भेज दिया। खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताने वाला युवक बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर का निवासी है जिसका नाम चंद्रमणि बताया जा रहा ।