इटावा सांसद प्रो राम शंकर कठेरिया को जिला अदालत ने दी राहत
16 नवम्बर 2011 में टोरंट कर्मचारियों से मारपीट के मामले में सजा के फैसले को किया रद्द,
सांसद कठेरिया को जिला अदालत ने किया बरी,
इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया मामले में आज हुई न्यायालय में सुनवाई,
जिला जज की कोर्ट में सांसद की हुई सुनवाई
एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद को 2 साल की कैद और 50000 जुर्माना की सुनाई थी सज़ा,
सजा पर रोक के लिए सांसद ने जिला न्यायालय में की थी अपील,
कठेरिया समर्थकों में खुशी की लहर।