समाजवादी पार्टी कांग्रेस में ठनी
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपने गृह जिले इटावा में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस को दिखाया आईना
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का कुछ नही है, यहां सिर्फ समाजवादी पार्टी है जो भाजपा को हरा सकती है
यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाये रखने की कोंग्रेस की जिम्मेदारी है क्योंकि वो गठबंधन की सबसे बड़ी और राष्ट्रीय पार्टी है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है।
यादव ने कहा कि आज़म खान को जान का खतरा है,
आजमखान के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए गए, पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे लाद दिए गए।
उन्होंने कहा कि देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा
इटावा के अल्पसंख्यक स्कूल इस्लामियां इंटर कॉलेज में पहुंचे थे शिवपाल सिंह।