मेडिकल व पैरा मेडिकल छात्रों में मारपीट, हंगामा व तोड़फोड़
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में पैरा मेडिकल छात्रों व MBBS इंटर्न छात्रों के बीच चली आ रही तनातनी ने आज बड़ा रूप ले लिया। कालेज प्राचार्य चेंबर के बाहर छात्रों में जमकर मारपीट हुई।
गुस्साए छात्रों ने कालेज में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। उपद्रवी छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा।
बताया गया कि पैरा मेडिकल छात्रों व मेडिकल छात्रों में पहले से टकराव चला आ रहा है। आज दोनों पक्ष को प्राचार्य ने वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता के बाद पैरा मेडिकल छात्र वापस लौट रहे थे , तभी दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और मारपीट हो गयी। इसकी शिकायत करने पैरा मेडिकल छात्र -छात्राएं वापस मेडिकल कालेज आये और प्राचार्य से शिकायत करने जा रहे थे, तभी मेडिकल छात्रों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर दी। जिससे हंगामा हो गया। बताया गया कि दोनों गुटों के बीच विवाद की वजह पैरा मेडिकल छात्रा के साथ मेडिकल कालेज छात्र की गयी छेड़छाड़ बताई गयी है।