आजम खान के कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल को खाली कराने की कबायत शुरु
जिलाधिकारी ने रामपुर पब्लिक स्कूल और दारुल आवाम को खाली कराने के लिए गठित की टीम।
सात दिनो के अंदर भवन को खाली कराए जाने के लिए जौहर ट्रस्ट को जारी किया गया नोटिस।
मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई थी कैबिनेट की बैठक।
बैठक में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई जमीन और भवन को वापस लेने का लिया गया था फैसला।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम की गठित, जिसमे एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली को किया गया है शामिल।
सपा शासन काल में आज़म खान ने जौहर ट्रस्ट रामपुर के नाम से 30 वर्ष की अवधि के लिए 100 रुपये सालाना लिया था लीज पर।
30 वर्ष के लिए लीज पर ली गई जमीन पर हो रहा था नियमों का उल्लंघन, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत।