इटावा के जिला अस्पताल के इमरजेंसी बनी अखाड़ा अस्पताल में तैनात दो स्टाफ के बीच जमकर हुई मारपीट मौके पर पहुंचे होमगार्ड ने मामले को कराया शांत
इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी में उसे वक्त अखाड़े का माहौल देखने को मिला जब अस्पताल में तैनात आयुष्मान मित्र अनिकेत और वार्ड बॉय राजवीर के बीच जमकर मारपीट हो गई इस मामले में बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय राजवीर के रिश्तेदार उसको पूछते हुए इमरजेंसी पहुंचे तो इमरजेंसी में तैनात आयुष्मान मित्र अनिकेत ने राजवीर को अस्पताल में कर्मचारी न बताकर उनसे ऑपरेशन कर के नाम पर रुपए की मांग कर डाली जब इस बात की राजवीर को रिश्तेदार ने बताई तो वार्ड बाय राजवीर ने आयुष्मान मित्र से अस्पताल में फ्री में इलाज होने की बात कही गई इसी बात से नाराज होकर आयुष्मान मित्र और वार्ड बॉय के बीच जमकर मारपीट हो गई मौके पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने मौके पर पहुंच कर दोनों के बीच मामला शांत कराया आयुष्मान मित्र पर यह कोई पहला रुपए लेने का मामला नहीं है इससे पहले भी आयुष्मान मित्र पर मरीज के तीमारदार रुपए लेने का आरोप लगा चुके हैं।