इटावा: भारतीय जनता पार्टी हर जगह अपने कुकर्मों के चलते हारेगी
वही राजस्थान में प्रधानमंत्री के गरीबों को लेकर दिए गए बयान पर रामगोपाल यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार किया और ठहाका लगाकर हंसने लगे, कहा कृपा करो मुझ पर।
वही वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने टीम के लिए कामना की।
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी जी को लेकर विवादित टिप्पणी पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि वह पार्टी का बयान नहीं है वह किसी व्यक्ति विशेष का बयान है उस बयान को पार्टी का ना माना। मैं राम में विश्वास करता हूं कृष्णा में विश्वास करता हूं मैं सब में विश्वास करता हूं मैं सारे धर्म का सम्मान करता हूं। अगर बीजेपी का नेता कोई टिप्पणी कर देता है तो पार्टी उससे किनारा कर लेती है।
भारतीय जनता पार्टी पांचो राज्यों पर जीत का दावा कर रही है के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा अरे करने दो, सभी पार्टियां दावा करती हैं। हम भी दावा करने के 30 सीटे जीतेंगे मध्य प्रदेश में। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतेगी तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेगें।
वही कानून व्यवस्था को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं है रात में अकेली महिला नहीं निकल सकती है रोज बलात्कार हो रहे हैं रोज हत्याएं हो रही हैं किसी अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। सरकार इनामी राशि बढ़ा देती है। डीजीपी से आप लोग सवाल कीजिए कि कौन-कौन इनामी बदमाश हैं और उन पर कितना इनाम है और अगर कुछ चल कोई मर जाएगा और जिसका नाम लिस्ट में नहीं होगा तो उसका नाम लिस्ट में आ जाएगा की इनामी बदमाश था मारा गया।
इटावा में ट्रेन हादसों की जांच को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां पर वजह मालूम है उत्तराखंड में 38 लोग टनल में फंसे हुए हैं वहां पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। क्या देश के प्रधानमंत्री ने उनके लिए एक शब्द कहा? कोशिश हो रही है निकालने की लेकिन न मंत्री ना प्रधानमंत्री किसी ने भी थोड़ी सी भी चिंता व्यक्त नहीं की।