कर्नाटक में बंधक बनाये गए बुंदेलखंड के मजदूर
बुंदेलखंड के करीब 70 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा गया है. मजदूर झाँसी जिले के सकरार के रहने वाले हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने मजदूरों के परिवारों से मुलाक़ात की. प्रदीप जैन ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में शामिल विधायक गणेश को इसकी जानकारी दी. इसके साथ वहां के SSP से बात कर कर्नाटक के गांव में मजदूरों को जबरन बंधक बनाकर रखने की जानकारी दी. इस पर SSP ने मजदूरों को बंधक बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने और मजदूरों को मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
प्रदीप जैन ने कहा कि मजदूरों को इंदौर में काम दिलाने के बहाने मुंबई ले जाया गया और वहां से कर्नाटक के गाँव में भेज दिया गया. जहाँ उनका शोषण किया जा रहा है. मजदूरों के परिजनों ने उन्हें मुक्त कराने कि मांग कि थी।