संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह ने बच्चों के मां-बाप को नसीहत देते हुए कहा कि केवल बच्चा पैदा कर देना आपकी जिम्मेदारी नहीं है उसका ख्याल एक पेड़ की तरह रखना होगा उसके आसपास कोई खरपतवार ना लगे इसका पुरा ध्यान रखना होगा ।
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह आजमगढ़ में प्राइवेट स्कूल शिव बालिका इंटर कॉलेज के उद्घाटन के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों के मां-बाप को नसीहत दे डाली बच्चों के मां-बाप को कहा कि बच्चों का ख्याल एक पेड़ की तरह रखना होगा जैसे एक पेड़ का विकास तब तक नहीं हो सकता है जब तक उसके आस - पास के खरपतवार को हटाया ना जाए एक बच्चे का विकास तब तक नहीं हो सकता है जब तक उसे उसके गंदे दोस्तों से बचाया न जाए।
इसलिए मैं जहां जाता हूं वहां शराबी ढूंढता हूं गांजा पीने वाला ढूंढता हूं स्मैक लेने वाला ढूंढता हूं क्योंकि मैं ऐसा शराबी खोज रहा हूं जो स्वयं अपनी इच्छा से शराब की दुकान पर गया हो शराब खरीदा हो और शराब पिया हो ।
दुनिया का हर शराबी या कोई भी हो जब पहली बार ग्लास को हाथ लगाया होगा , सबसे पहले किसी दोस्त ने ही वह क्लास पकड़ा होगा इसलिए केवल बच्चा पैदा कर देना ही आपका काम नहीं है , केवल एडमिशन करा देना ही काम नहीं है आपकी ड्यूटी है की देखें कि हमारा बच्चा किसके साथ बैठता है जिस बच्चे के साथ बैठता है क्या वह बच्चा ठीक-ठाक है या नहीं गोस्वामी तुलसीदास ने भी कहा है कि ढोल गंवार शूद्र पशु नारी यह सब तारण के अधिकारी कहा गया है यह बात सत्य है तारण का अधिकार केवल मारना नहीं होता है इसका मतलब होता है सवरना इसलिए आप अपने बच्चों को सवारी नकारात्मक लोगों से दूर रखिए।