बुलंदशहर पहुंचे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह,दिया बड़ा बयान
गठबंधन पर बोले बृज भूषण शरण सिंह कहा प्रजातंत्र खतरे में नहीं बल्कि परिवार वाद खतरे में है।
देश में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने गठबंधन किया था और वह चुनाव हार गई थीं ।
देश के हालात ऐसे हो गए थे कि देश का सोना गिरवी रख कर काम काज करना पड़ा ।
ये स्वार्थ का गठबंधन है,देश में ऐसी कोई इमर्जेंसी नहीं है या मोदी के खिलाफ ऐसा कोई माहौल नहीं हैं ।
जितने भी दल हैं वह परिवार वादी हैं,वंश वादी हैं। वो चाहते कि उनका अस्तित्व राजनीति में बना रहे ।
इंडिया गठबंधन कभी पूरा नहीं होगा ।
खुर्जा के गांव फिरोजपुर में आयोजित 16वें कुश्ती दंगल में शिरकत करने पहुंचे थे बृज भूषण शरण सिंह।