Type Here to Get Search Results !

अयोध्या का टेंट सिटी होगा खास,मिलेगी 5स्टार की सुविधा

 अयोध्या प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है जहां एक तरफ पूरे अयोध्या में होटल की बुकिंग हो चुकी है



 वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या में कई जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण कर रही है ।यह टेंट सिटी पूर्ण रूप से फाइव स्टार होटल की सुविधा प्रदान करेगी। इस टेंट सिटी में एक कैनोपी के अंदर दो कमरे, लैट्रिन बाथरूम, आगे छोटा सा गार्डन, यह पूरी टेंट सिटी लकड़ी लोहे के एंगल, प्लाईवुड, सफेद तिरपाल से, निर्मित की जा रही है।इंस्टेंट सिटी के चारों तरफ पत्थर की बाउंड्री बनाई जा रही है इसमें एक में गेट होगा कार पार्किंग की सुविधा होगी छोटा सा रेस्टोरेंट होगा। इंस्टेंट सिटी के अंदर रहने वाले लोग फाइव स्टार होटल का पूरा मजा लेंगे, यह टेंट सिटी अयोध्या में लंबे समय के लिए निर्मित रहेगी।खास तौर से 22 जनवरी 2024 जिस दिन रामलाल अपने गर्भ ग्रह में प्रवेश करेंगे उसे समझ में आने वाले देश-विदेश के दर्शनार्थियों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई है ।राम जन्मभूमि से 1 किलोमीटर दूरी पर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यह टेंट सिटी सरयू के किनारे बनाई जा रही है टेंट सिटी का कार्य बहुत प्रगति से चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad