कपड़ा व्यापारी के बेटे का हुआ अपहरण,पुलिस के उड़े होश
अल्लाहु अकबर के नाम के मिले लैटर से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में मचा हड़कंप रायपुरवा थाना क्षेत्र आचार्य नगर में सूरत के कपड़ा व्यापारी संजय कनोडिया के रहने वाले नाबालिग बेटे कुशाग्र कनोडिया हाई स्कूल मे पढ़ने वाले नाबालिग क्षात्र का हुआ अपहरण घर से शाम 4 बजे स्वरूप नगर कोचिंग पढ़ने गया था नाबालिग क्षात्र जिसके बाद देर शाम तक नही पहुचा था घर परिजनों के फोन करने पर मोबाइल आ रहा था बन्द जिसके बाद परिजनों ने रायपुरवा थाना क्षेत्र में कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट जिसके बाद रहस्मयी ढंग से फिरौती का पहुचा था लैटर जिसके बाद घर वालो में मचा हड़कंप फिरौती का लैटर मिलते ही रायपुरवा पुलिस के साथ आला अधिकारी पहुचे मौके पर।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में देर शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जब सूरत मे रहने वाले कपड़ा व्यापारी के नाबालिग बेटे शाम को 4 बजे स्वरूप नगर कोचिंग पढ़ने जाने के बाद से लापता हो गया जब देर धाम तक बेटा घर नही पहुचा तो परिजनों ने क्षात्र के मोबाइल पर कॉल करी जिसके बाद क्षात्र का नंबर बन्द बताया गया काफी देर होने के बाद परिजनों ने रायपुरवा थाना में इसकी सूचना दी जिसके थोड़ी देर बाद अपार्टमेंट के गार्ड द्वारा फिरौती के लैटर आने की सूचना से परिजनों में हड़कम्प मच गया फिरौरती का लैटर मिलने की बात सामने आने पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के दोनों ज्वाइंट कमिश्नर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।
परिजनों के अनुसार अपार्टमेंट के बाहर बैठे गार्ड को एक स्कूटी सवार युवक फेख गया था लैटर ,लेटर मे अल्लाह हू अकबर हम तुम्हारा त्यौहार नहीं करेंगे खराब कल फोन करके रकम और जगहा बताने की लिखी थी उस पत्र में बात पत्र में अल्लाह पर भरोसा रखना हम तुम्हारे नही चाहते है नुकसान इस तरह का लैटर में लिखी बात से आला अधिकारियों के उड़े होश ज्वाइन कमिश्नर सहित कई थाने की फोर्स मौके पे मौजूद पत्र देने वाला संदिग्ध सीसीटीवी में हुआ कैद जिसके बाद सीसीटीवी के ज़रिए एक युवक को पुलिस ने दो अन्य लड़कियों के साथ लिया हिरासत में तीनों संदिग्ध से पुलिस कर रही है पूछताछ ।
परिजन कुछ बोलने से कर रहे इनकार पत्र में अपहरणकर्ताओं द्वारा अल्लाह पर भरोसा रखने की कही गयी बात जिसके बाद पत्र में काल करके रकम बताने की गई बात।
वही जब कानपुर कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से बात करी गयी तो उन्होंने बताया रायपुरवा थाने में कनोडिया परिवार द्वारा सूचना दी गयी थी के उनका बच्चा गायब है और ये भी बताया गया था एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा लैटर फेका गया है हमने सारे सीसीटीवी की जांच करी है जिसके बाद हमने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है वही जब इस अपहरण में किसी मुस्लिम संगठन का हाथ होने पर पूछा गया तब आनंद पफकाश तिवारी ने बताया हम पूछताछ कर रहे है जिसकी जानकारी जो भी निकल के आएगी बताई जाएगी पूरा मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर स्थित भगवती विला का है