हरदोई में पेड़ से टकराई जाइलो,5 लोगों की मौत
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराई जाइलो कार
सड़क हादसे में बच्ची समेत 5 की हुई मौत
गाड़ी काटकर निकाले गए मृतकों के शव
हाइड्रा मशीन की मदद से पेड़ से अलग की गई हादसे की शिकार कार
सवायजपुर इलाके के कटरा बिल्हौर हाईवे पर पेड़ से टकराई बेकाबू कार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई हादसे पर जताया है गहरा शोक
हरदोई के बिल्हौर कटरा हाईवे पर खम्हरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को काटकर उसमें फंसे शवों को निकालने में जुट गयी।हादसे की सूचना पर एसपी,एएसपी सीओ भी मौके पर पहुंचे।हाइड्रा मशीन के सहारे वाहन पेड़ से हटाया गया।इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।
भीषण सड़क हादसा सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास हुआ।यहां एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई।जाइलो की पेड से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।देर रात भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने हाइड्रा मशीन के सहारे वाहन पेड़ को से अलग कराया।एएसपी ने बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के बाराकांठ गौटिया से सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव जा रहे थे इसी बीच यह घटना हो गयी।इस हादसे में राजाराम,मुकेश के साथ ही होशियार और मनोज व एक बच्चा मन्नू की मौत हो गयी।इस भीषण सड़क हादसे की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज के समुचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए है।