झांसी पुलिस का कारनामा, हत्या को बना दिया सड़क दुर्घटना,
परिजनो ने एसएसपी से की पुनः जांच की मांग।
ख़बर झांसी के समथर थाना क्षेत्र की है। जहां विगत 8 अगस्त को एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की। वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ लोगो पर शक के तहत नामजद मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा पूरे मामले में नया मोड़ दे दिया। और हत्या को सड़क दुर्घटना बना दिया। जिसके चलते परिजन आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे। और पुनः जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ निवासी रूद्रभान सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई बख्त सिंह का शव पानी में पड़ा मिला। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। और मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम,और पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी हुई। वही उसने शक के आधार पर कुछ लोगो के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। लेकिन पूर्व में रहे थाना प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी द्वारा सही जांच न कर पूरे मामले को ही पलट दिया। और हत्या को एक्सीडेंट जांच में दर्शा दिया। जिसकी पुनः जांच की मांग की गई है।
