16 दिनों से पुलिस की 3 टीमें नही पकड़ पा रहीं सरकारी सड़क उखाड़ने वाले जगवीर को
योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी शाहजहांपुर में सड़क उखाड़ने बाले मुख्य आरोपी जगवीर को नहीं पकड़ पाई पुलिस । पिछले 16 दिनों से पुलिस की 3 टीमें कर रही हैं खानापूर्ति । लखनऊ से भी बैरंग लौटी पुलिस की टीम । विधायक का सबसे खास बताया जा रहा है सड़क उखाड़ने बाला जगवीर सिंह । सूत्रों की मानें तो माननीय के इर्दगिर्द ही घूम रहा है आरोपी जगवीर, खादी की वजह से जगवीर पर हाथ डालने से कतरा रही है खाकी । फिलहाल शाहजहांपुर के एसपी ग्रामीण का दावा कि बहुत ही जल्द पकड़ा जाएगा सड़क कांड का मुख्य आरोपी जगवीर ।
