Type Here to Get Search Results !

सी एल एफ़ की निर्विरोध अध्यक्ष बनी प्रतिमा

 सी एल एफ की अध्यक्ष बनी प्रतिमा पाण्डेय



गोण्डा विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम सभा मुंडेरवा माफी में सी एल एफ की एक बैठक बुलाई गई जिसमें 8 ग्राम सभा के ग्राम संगठन के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया जिसमें उपस्थित दीदियों ने सी एल एफ के पदाधिकारी का चयन एक मत होकर निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए प्रतिमा पाण्डेय  जी को चुना है जो की कौड़िया बाजार श्री जानकी प्रसाद पाण्डेय जी की पौत्री है श्री श्रीनारायण पाण्डेय (नन्के) जी श्री मती प्रेमलता पाण्डेय जी की बेटी हैं तथा श्री हरिशंकर शुक्ला (प्रभात) जी कि पत्नी आज ब्लॉक से लेकर जिले स्तर तक बहुत ही अच्छा संदेश गया श्री प्रतिमा पाण्डेय जी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी अध्यक्ष के रूप में एक संघर्षील कर्मचारी महिलाएं श्री प्रतिमा पाण्डेय के चयन से सभी ग्राम पंचायत के संगठनों के पदाधिकारी के सदस्यों में खुशी का लहर है श्री प्रतिमा पाण्डेय का कहना है कि हर मुकाम पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा और मार्गदर्शन मुझे भी श्री कुलदीप जी से तथा मेरे सहयोगी ग्राम वासियों से प्राप्त होता रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी सत्य व्रत श्रीवास्तव अमित चंद्र किरण बृजेश कुमार कुलदीप शर्मा ने सभी मनोनीत पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी



(मानवी आर्ष्या प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ) 

विकासखंड पंडरी कृपाल गोण्डा ।

अध्यक्ष का नाम प्रतिमा पाण्डेय मुंडेरवा माफी।

उपाध्यक्ष का नाम संगीता बेसिया चयन।

सचिव शांति भिवपुर।

उपसचिव रीता देवी बराराय।

कोषाध्यक्ष नील कमल मौर्य कोंनवा ।

सीएलएफ का नाम किरण देवी व बिजेंद्र वर्मा

CRP


समूह सखी का नाम ग्राम सभा

निशा शुक्ला जी मुंडेरवा माफी।

पिंकी शुक्ला मुंडेरवा कला।

अनीता श्रीवास्तव बना राय।

ममता मिश्रा दत्ता नगर विसेन।

नीशी तिवारी भिवपुर ।

संगीता मौर्य बेसिया चयन।


ग्राम संगठन अध्यक्ष

पूनम मिश्रा मुंडेरवा माफी।

रेखा मिश्रा मुंडेरवा माफी

उर्मिला देवी कोंनगवा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad