इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का उपद्रव, प्रोफेसर ने भांजी लाठी
संगम नगरी प्रयागराज के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस में उसे वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया. जब कुछ सस्पेंडेड छात्र परीक्षा देने के लिए कॉलेज कैंपस में पहुंचे. जहां उनके प्रवेश पर रोक लगी हुई थी. इस बात को लेकर छात्रों एवं कॉलेज प्रशासन के गार्ड्स के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई और यह कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई. छात्रों का आरोप है कि कुछ प्रोफेसर ने उनके ऊपर लाठी तक भांजी है. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स सहित इलाके के एसीपी मौके पर पहुंचे एवं उपद्रव कर रहे छात्रों को बलपूर्वक हटाया. इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा अत्यधिक अभद्र का पूर्ण व्यवहार किए जाने के कारण उन्हें हिरासत में लेकर विभिन्न स्थानों में भेज दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कई थानों की फोर्स विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुंच गई थी।
छात्र नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अमानवीय तरीके से छात्रों को परीक्षा देने से रोका गया. जिसका विरोध करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन में पुलिस के सहायता से छात्रों पर बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया. वहीं दूसरी और कॉलेज प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश सिंह का कहना है कि छात्रों को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था तथा उनके द्वारा पहले यूनियन हाल के गेट पर और उसके बाद लाइब्रेरी गेट पर करना शुरू किया. कॉलेज प्रशासन द्वारा उनको समझाने बुझाने का जब प्रयास किया गया तो वह अश्लील भाषाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए एवं लगातार नारेबाजी करते हुए कॉलेज की व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए पठन पाठन एवं परीक्षा के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने लगे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई एवं पुलिस प्रशासन की सहायता से उपद्रव कर रहे छात्रों को हटाया गया और कुछ छात्रों को संभलकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है. हम जल्दी इस पूरे विषय में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेंगे।
