एटा में फिर पकड़ा गया फर्जी पुलिस वाला, पुलिस की वर्दी में रौब जमाते पब्लिक ने कचहरी से दबौचा
एटा कचहरी पर वर्दी में रौब जमाते फर्जी पुलिस बाले को पब्लिक द्वारा पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द करने का मामला सामने आया हैं
कम्प्यूटर की एक दुकान पर वर्दी पहने पहुचे व्यक्ति ने कोतवाली देहात में तैनात पुलिसकर्मी बताया
पब्लिक को फर्जी पुलिस बाले से यूपी पुलिस का बैच, कैप, डायरी, रजिस्टर, आधार कार्ड पैनकार्ड भी मिले हैं
पुलिस की वर्दी वाले व्यक्ति ने अपना नाम करन पांडे निवासी नगर सैन बाली गली, कोतवाली नगर का निवासी बताया
कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी एक फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ कर जेल भेजा है
पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा आखिर इस फर्जी पुलिसकर्मी का क्या मकसद था
