हरदोई में बोले अखिलेश कांग्रेस नेता बताएं सपा से गठबंधन करना या नही
अगर इच्छा है तो गठबंधन करें न इच्छा है तो न करें हमें धोखा न दें
हरदोई में लोक जागरण अभियान यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस बताएं कि वह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं करेगी।उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में ना रखें क्योंकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाली पहली पार्टी है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तो समाजवादी पार्टी ही काम आएगी।
अखिलेश यादव ने कहाकि अभी हमारे पास संदेश कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता के माध्यम से किसी का संदेश आया है अगर वह बात कुछ कह रहे हैं तो मुझे माननी पड़ेगी।कहाकि अगर आपको गठबंधन नहीं करना तो हम एक बार भी गठबंधन की बात नहीं करेंगे।कहाकि मुझे कांग्रेस के लोग बोल दे कि समाजवादी पार्टी से हमें गठबंधन नहीं करना है हमें धोखा ना दें।उन्हें अगर इच्छा है गठबंधन करना है तो करें नहीं गठबंधन करना है तो हमें सब बता दे हम अपनी तैयारी करें जिससे हम बीजेपी को हरा सके और उन्हें किसी बिंदु पर लगे कि समाजवादियों की जरूरत होगी तो डॉक्टर हमारे राम मनोहर लोहिया का चुके हैं नेताजी का चुके हैं कि जब सबसे ज्यादा कमजोर होगी कांग्रेस और जब जरूरत होगी उन्हें तो आपको बुलाएंगे आप मना मत करना कांग्रेस का साथ दे देना इसलिए हम अपनी पुरानी परंपरा में चले जाएंगे।कहाकि जब कांग्रेस को जरूरत न्यूक्लियर डील की पड़ी तो नेताजी के ऊपर तमाम दबाव थे मैं लोकसभा में था मैंने उसे समय भी देखा है जब न्यूक्लियर डील थी उसे समय कांग्रेस को कितनी जरूरत थी नेताजी की उसे समय अगर किसी ने डील कराई हो सरकार बचाई तो वह समाजवादी ने बचाई।
अखिलेश यादव ने सांड़ के बहाने सरकार को घेरा और कहाकि कल हम लोग शाहजहांपुर से चले और हरदोई आपके बीच में पहुंचे हैं।कहाकि शाहजहांपुर हरदोई में यह नई कोई यातायात व्यवस्था शुरू हुई है जो हमारी ट्रैफिक का इंतजाम देख रही है शायद इतने कभी जानवर हम लोगों ने सड़कों पर नहीं देखे होंगे जितने आजकल।लगता है कि कोई नई भर्ती की है ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए। कहा अभी तक हम लोगों ने सांड़ डिवाइडर पर देखे थे सड़कों में देखे थे खेतों में देखे थे लेकिन हरदोई के सांड़ भी कमाल के हैं दो फ्लोर चढ़कर के तहसीलदार की पूरी ऊपर वाली छत पर खड़े थे।जिस दिन हमें यह खबर उत्तर प्रदेश चुनाव मिल रही हो कि एक सामने किसी की जान ले ली और यह बात में इसलिए कह रहा हूं कि इसमें 1000 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हो चुका है ।
एक्सप्रेसवे को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेसवे बनवाया एक इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक्सप्रेस में बनवा रही है।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे में यही फर्क है कि जो कुछ मुनाफा हो रहा है आगरा एक्सप्रेसवे में वो सरकार के ख़ज़ाने में जा रहा है और जो गंगा एक्सप्रेसवे का मुनाफा होगा वो किसी उद्योगपति की जेब में जाएगा। यहां सरकार का खजाना बढ़ेगा और वहां उद्योगपति का खजाना बढ़ेगा, यही फर्क है समाजवादी पार्टी में और भारतीय जनता पार्टी के काम करने के तरीके में।