Type Here to Get Search Results !

साक्षी महाराज ने गांधी परिवार को दे डाली चुनौती, कह दी बड़ी बात

साक्षी महाराज की राहुल व प्रियंका को खुली चुनौती


 प्रियंका गांधी या राहुल गांधी किसी में भी हिम्मत हो तो उन्नाव में आकर मुझसे लड ले

 DM की सकारात्मक सोंच हुई साकार । बेहतरीन  'सरैया वाटिका' जनता को समर्पित... सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता व DM अपूर्वा दुबे ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया । SP सिद्धार्थ शंकर मीना, CDO ऋषिराज , ADM विकास कुमार समेत अन्य अफसर रहे मौजूद । आपको बता दे कि लगभग 62.49 लाख की लागत से सरैया वाटिका बनकर तैयार हो गई है, जिसमें युवा, बुजुर्ग व बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है । आपको बता दें की जिला प्रशासन ने शुक्लागंज में सरैंया वाटिका का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया है । जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं वाटिका की खूबसूरती लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रही है । वाटिका की खूबसूरती लोगों को लुभाएगी । वहीं वाटिका को मनमोहक, सुंदर व पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।

सरैया वाटिका का शुभारंभ करके जनता को समर्पित किया गया है। वही उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है और अपनी सरकार की उपलब्धियां की गिनाई है । साक्षी महाराज ने कड़े तेवरों में कहा है की प्रियंका,राहुल गांधी किसी में हिम्मत हो तो मुझसे उन्नाव आकर चुनाव लड़ले।कांग्रेस का बड़ा से बड़ा नेता चाहे प्रियंका गांधी या राहुल गांधी किसी में भी हिम्मत हो तो उन्नाव में आकर मुझसे लाडले। और साक्षी महाराज ने कहा है कि हमने काफी बहुत अच्छी लिखी है सुलेख में उत्तर लिखा है हर प्रश्न का उत्तर बखूबी दिया है हमें विश्वास है उन्नाव की जनता उत्तर पुस्तिका जांच की तो 99% मार्क मुझको देगी ।

राजनीति में जिनका कोई स्तर नहीं उनका नाम सुना पसंद नहीं करता और उनके किसी कमेंट का जवाब देना उचित नहीं समझता मैं एक बात कह देता हूं कि कांग्रेस का बड़े से बड़ा नेता चाहे प्रियंका चाहे राहुल गांधी जिसकी हिम्मत हो उन्नाव में आकर लड़ ले ।

500 वर्ष की लड़ाई है हमने छाती पर गोलियां खाई हैं आंदोलन झेले है  इन हाथों से सैकड़ो लाशें सरयू से निकाली है हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दम्भ को देखा है हमने राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया हमारे तीन-तीन सरकारी कुर्बान हो गई आज अगर श्रेय मिलेगा तो यह जनता का श्रेय होगा हम श्रेय लेने के लिए कहीं दौड़ नहीं रहे हैं।

केवल विपक्ष के पास एक नरम मोदी हटाओ लेकिन किसको लो आज तक नाम नहीं बात पे इतना हिम्मत भी नहीं की बता सके कि किसको लाओ खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचती है ऐसे बिना मतलब के अनर्गल आप भारतीय जनता पार्टी पर लगाते रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास सब का प्रयास पर विश्वास रखती है आने वाली 2024  मोदी की परीक्षा में देश की जनता उनके साथ होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad