एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एटा में वृहद चेकिंग के दौरान पुलिस और 50 हजार के इनामिया बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, कोतवाली देहात पुलिस ने 50 हजार के इनामियाँ बदमाश के पैर में गोली लगने से मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, ये गौकश बदमाश खालिक अहमद एटा के गांव पंवास और लख्मीपुर गौशालाओं में पूर्व में हुई गौ तस्करी और डकैती की घटनाओं में वांटेड चल रहा था।
पुलिस ने घायल 50 हजार के इनामी बदमाश को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट, घायल बदमाश के दूसरे फरार हुए साथी को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान किया गिरफ्तार।
SSP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 50 हजार के इनामिया घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचे और भारी मात्रा में ढेर सारे कारतूस सहित एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की हैं।
इन गौकश बदमाशों का दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गैंग फैला हुआ है इनके गैंग को नेस्तानाबूत करेंगे और इनके ऊपर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई करेंगे।
एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा मिरहची रोड पर हुई मुठभेड़ का मामला।