सरयू में अब चलेगा राम रथ, 24 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले सरकार अयोध्या आने वाले पर्यटकों को कई सुविधाएं दे रही है। इसी कड़ी में अब हाई स्पीड स्टीमर की भी सुविधा दी जा रही है, जिसका 24 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। बता दे कि दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंची। वही राइडर साहिल गिल ने बताया कि जेट स्टीमर 7500 से 8000 आरपीएम में चलेगा।अगर सरयू में कोई दुर्घटना भी होती है तो घटना स्थल पर हम बहुत कम समय में पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही राइडर को सुरक्षा की दृष्टि से लाइव जैकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार पर्यटकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सरयू में जटायु क्रूज के बाद अब स्टीमर की सुविधा दी गई है।