यूपी पुलिस के सिपाही की जमीन पर कब्जा, सिपाही लगा रहा न्याय की गुहार
झांसी जिले में भी माफियाओं के कब्जे से अपनी पैतृक जमीन को मुक्त करवाने के लिए यूपी पुलिस का एक सिपाही दर दर भटकने को मजबूर हो गया है।
मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा गांव का है ,, जहां गांव के रहने वाले रामचंद्र यादव जो कि यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है,,वर्तमान समय में सिपाही रामचंद्र यादव प्रतापगढ़ जिले में तैनात है। सिपाही रामचंद्र ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के ही रहने वाले व्यक्तियो पर आरोप लगाया है कि उसके पिता के साथ मारपीट करने के बाद उसकी पैतृक जमीन पर तार फेंसिंग लगाकर कब्जा कर लिया है।
वही जिलाधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि सिपाही रामचंद्र दूसरी बार उसके सामने पेश हुआ है।। एसडीएम सदर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है।।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।