आजमगढ़ में फर्जी मजिस्ट्रेट गिरफ्तार । मजिस्ट्रेट बन कर लोगों से करता था ठगी ।
आजमगढ़ में फर्जी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार l
जियाउल इस्माइल सिद्दीकी पुत्र शकील अहमद सिद्दीकी ने तहसील लहरपुर जनपद सीतापुर के जाहिद ऊर्फ गोलू से नौकरी दिलाने के नाम 14 लाख रुपया लिया ।
काशिफ पुत्र असलम निवासी सिधारी थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा स्थानीय थाना पर शिकायत दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक धनराज सिंह द्वारा किया गया ।
फर्जी मजिस्ट्रेट गिरफ्तार
पुलीस ने थाना लहरपुर जनपद सीतापुर हाइडिल चौराहा से करीब 5:00 बजे जियाउल स्माइल सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया जिसके पास 95 हजार नगद , दो परिचय पत्र सचिवालय उत्तर प्रदेश शासन , 1 आधार कार्ड कूट रचित एक गाड़ी 4 व्हीलर , तीन कूट रचित नंबर प्लेट 3 मोबाइल बरामद हुआ ।
सचिवालय के मदद से बना फर्जी मजिस्ट्रेट ।
अभियुक्त जियाउल इस्माइल सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद सिद्दीकी निवासी डोकरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 48 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2001 में संविदा पर सचिवालय लखनऊ में नौकरी करता था । वर्ष 2015 में मेरिट छटनी कर निकाल दिया गया । उसके बाद पुराने परिचय और अपनी पुरानी नौकरी का फायदा उठाकर फर्जी परिचय पत्र मजिस्ट्रेट के नाम से लखनऊ सचिवालय से बनवाकर तथा गाड़ी पर मजिस्ट्रेट का फर्जी बोर्ड लगाकर चलता था और नौकरी आदि दिलाने के नाम पर इसी परिचय पत्र को दिखाकर लोगों से पैसा लेता था । उप निरीक्षक धनराज सिंह थाना सिधारी आजमगढ़ ने धारा 420/ 419/ 476/ 468/ 471 / के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित किया ।
