माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल जमीदोज, देर रात तक बहुमंजिला होटल पर गरजे बुलडोजर, दो बार बसपा से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं अनुपम दुबे
राज्य स्तरीय दुर्दांत माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल गुरूशरणम को देर रात जमींदोज कर दिया गया. होटल को अवैध रूप से कब्ज़ा किये गए तालाब की जमीन पर बनाया गया था. होटल की कीमत 4. 36 करोड़ रुपये आंकी गई है। माफिया संख्या 30 अनुपम दुबे पर 63 मुकदमे दर्ज हैं. अनुपम दुबे और उनके सहयोगियों की अभी तक 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
वीओ- बसपा नेता डाक्टर अनुपम दुबे ने ठंडी सड़क पर तालाब की जमीन अवैध रूप से कब्ज़ा कर इस पर होटल गुरूशरणम बनाया था. जिला पंचायत चुनाव में इसी होटल से भाजपा समर्थित पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव का चुनाव लड़ा गया था. इसी होटल को कार्यालय बनाया गया था और यहीं जिला पंचायत सदस्यों का टिकासरा था. चुनाव जीतने के बाद इसी होटल में सांसद, विधायकों और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में जीत का जश्न मना था. अनुपम दुबे दो बार बसपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.लगभग एक साल पहले होटल को कुर्क किया गया था. होटल के तालाब की जमीन पर बने होने को लेकर कई दौर की सुनवाई के बाद आखिर शनिवार को होटल को ध्वस्त कराये जाने का आदेश हो गया. प्रशासन ने पुलिस के साथ सुनियोजित कार्ययोजना से होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. होटल को गिराने के लिए कानपुर से जेसीवी मंगवाई गई थीं. अनुपम दुबे का गैंग लीडर डी-47 के रूप में पंजीकृत है. अनुपम दुबे फतेहगढ़ कोतवाली में 134- ए हिस्ट्रीशीटर भी पंजीकृत है. अनुपम दुबे पर पहला मुकदमा 1987 में दर्ज हुआ था और अब उस पर 63 मुकदमे दर्ज हैं।
