रामलीला के दौरान झूले में उतरा करंट, प्रशासन ने बंद कराए झूले
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चल रही रामलीला महोत्सव के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं. बताया जा रहा है की सोमवार की शाम झूला झूलते समय बच्चों को हल्का करंट का झटका लगा. हालांकि किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन प्रशासन की तरफ से तत्काल झूलों को बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि बिना एनओसी के झूलों का संचालन नहीं होना दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन का कहना है कि झूले में आए करंट की घटना संदिग्ध है। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
