हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले देश के दुश्मन हैं....
यूपी के बांदा में आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बांदा पहुँचे, जहां उन्होंने बौद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने बौद्ध धर्म गुणगान किया और हिन्दू धर्म पर जमकर टिपण्णी भी की।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सम्बोधन के दौरान कहा कि आज देश मे लड़ाई विचारों की है, अब देखना होगा कि देश मे ढोंग व्यवस्था चलेगी या ज्ञान और विज्ञान. इस देश मे अराजकता चलेगी या भारतीय संविधान चलेगा. हम लोगो को धर्म के नाम पर धन धरती शिक्षा सम्मान से वंचित किया गया है, जबकि जबकि बाबा साहब के सम्मान में सबके लिए दरवाजा खुला है. यह सम्मान किसी के साथ खिलवाड़ नहीं करता सबके लिए बराबर है।
जो लोग संविधान के दुश्मन हैं वह देश को दुश्मन है देशद्रोही भी है. हिदू राष्ट्र की मांग करने वाले देश के दुश्मन हैं, देश द्रोही हैं. हम कुछ बोलते हैं तो लोगो के पेट मे दर्द होता है।
उन्होंने हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है केवल धोखा है यह बात मोदी जी ने अमेरिका में भी बोला मोहन भागवत ने बोला गडकरी ने बोला मैंने बोल दिया तो पूरे देश में बोल्डर मच गया हिंदू धर्म का जिक्र तो किसी वेद रामायण धार्मिक उपनिषद पुराण तक में नहीं यदि होता तो सभी हिंदुओं का कल्याण हो गया होता सिर्फ ब्राह्मण बनाकर थक रहे हैं एक दूसरे को नीचे दिखा रहे हैं.।
उन्होंने तुलसीदास जी पर रहते हुए कहा कि दलित पिछड़ों को उन्होंने जाती हुई सूचक शब्दों का प्रयोग किया उन्होंने यह भी कहा कि अब नवरात्र के 9 दिन पूजा करेंगे इधर सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है इधर तुलसीदास जी कह रहे हैं दलित और महिलाओं को मारना चाहिए संविधान के पहले नई और सूत्रों को पढ़ना लिखना भी नसीब नहीं था 1833 में अंग्रेजी हुकूमत ने इन्हें पढ़ाई का अधिकार दिया।
मैं लोगों को इनके ढोंग ढकोसलों से प्रयास कर रहा हूं अब नवरात्रि चल रही हैं केंद्र और प्रदेश के लोग जनवरी में एक धूम करेंगे मैं सबको बताना चाहता हूं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी जो लाखों करोड़ों लोगों की आस्था है भगवान राम घर-घर बसते हैं हम सब के आराध्य हैं यह लोग उनसे ऊपर भगवान से ऊपर बनने की कोशिश करते हैं प्राण प्रतिष्ठा धोखा है अगर प्राण प्रतिष्ठा सच है तो हर मुर्दे के अंदर प्राण प्रतिष्ठा कर दे जिससे वह जिंदा हो जाए उसको यमराज से मुक्ति मिल जाएगी यह क्यों नहीं करते कोई धर्म आचार्य अपने घर में किसी मुर्दे व्यक्ति को जिंदा कर दे पीएम मोदी भी वहां पहुंचेंगे धूल झोंकना उनकी फितरत में है।
उन्होंने बिहार में जातिगत जनगणना पर संबोधित करते हुए कहा कि जब बिहार में नीति सरकार ने जातिगत जनगणना कर दी तो मोदी की भाषा बदल गई आज गरीबी बढ़ गई है नौजवान बेरोजगार है जब से भाजपा यह युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं नौकरियां गायब हैं गरीब लोगों को 5 किलो चावल से लुभा रहे हैं देश में 88 करोड लोग 10 किलो चावल के सहारे ही जी रहे हैं।
जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है वह आरक्षण खत्म किया जा रहा है जहां युवाओं को नौकरी मिलने का मौका था वह विभाग बेचे जा रहे हैं आज लोकतंत्र को कुचला जा रहा है ईडीसीबीआई को आगे करके लोगों की आवास दवाई जा रही है हिटलर शाही और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है किराए के दिन गुंडे बुलाकर पुलिस के सामने लोगों को मरवाया जा रहा है जो बोलता है उसे पर झूठी फिर लिखी जा रही है लोगों के घर में बुलडोजर चलाया जा रहा है यही सब चीजों से हमें बचाने के लिए हमें बाबा अंबेडकर साहब का संविधान बचाने के लिए एक होना पड़ेगा और डबल इंजन से बचना होगा
दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जगन्नाथ मंदिर परिसर में इसलिए नहीं जाने दिया गया क्योंकि वह आदिवासी हैं वहां ब्राह्मण विराजमान सत्ता के लोगों के मन में पाप है
लखनऊ के सरकारी आवासों को गंगाजल और गोमूत्र से धुलवाया गया क्योंकि अखिलेश यादव वहां रहते थे वह पिछड़ी जाति से आते हैं इसलिए वहां गोमूत्र गंगाजल से डलवाया गया जब मैं इस बात को उठता हूं तो मेरे से इनाम घोषित किया जाता है लाखों में नाम आता है इनके लिए पैसा इन्हें जो हम दान में देते हैं चढ़ने के रूप में देते हैं यह वही रुपया आज से आप सभी लोग जो आपके सम्मान के खिलाफ आवाज उठाएगी उसके ₹1 नहीं देंगे धर्म के नाम पर लूट करते हैं हम लोगों के सर कलम करने की धमकी देते हैं अब हम उन्हें ₹1 नहीं देंगे
चित्रकूट में तथाकथित बाबा है जिनका नाम रामभद्राचार्य है गाड़ी से बोलते हैं मैं सरयू पारी ब्राह्मण हूं उन्होंने ब्राह्मणों में भी ऊंचा नीचा कर दिया अब आप सब लोग मिलकर आपका अपमान करने वाले लोगों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दो जहां बुद्ध है वहां युद्ध नहीं है 50 देश बुद्ध को मानने वाले हैं इनके कहने पर चलते हैं आने वाले समय में पूरी दुनिया बुद्ध के कहने पर चलेगी
