Type Here to Get Search Results !

साइकिल से नेपाल ले जा रहे थे करोङो का सामान,SSB ने पकड़ा तब हुआ खुलासा

भारत से नेपाल जा रही चाइनीज मूर्तियों की खेप एसएसबी ने पकड़ी

बरामद सामानों में पीली धातु की भगवान शंकर का तीन मूर्ति भी शामिल

डेढ़ कुंतल आंकी जा रही है बरामद मूर्तियां की वजन 

सभी संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाते हुए सामान छोड़कर राप्ती नदी में कूदकर नेपाल की तरफ फरार 



 सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी कोदिया चेक पोस्ट के जवानों ने रात्रि गस्त के दौरान भारी मात्रा में चाईनीज सामान बरामद की है। हालाकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। 

एसएसबी जवानों के मुताबिक बीती रात लगभग पौने दस बजे वें भारत-नेपाल सीमा पर पैदल गस्त कर रहे थे। इसी बीच पिलर संख्या 643/1 के पास छह व्यक्ति साइकिल पर बोरी लादकर भारत की तरफ से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखे। देर रात बार्डर पार कर रहे व्यक्तियों को एसएसबी जवानों ने रुकने के लिए आवाज लगाई। जिसपर वें लोग वापस भागने लगे, जिससे एसएसबी जवानों को उनपर शक हो गया। शक के आधार पर एसएसबी जवानों ने उन्हें खदेड़ लिया। अपने आप को एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ते देख सभी संदिग्ध साइकिल व बोरी छोड़कर पास में बह रही बूढ़ी राप्ती नदी में कूद गए। जबतक एसएसबी जवान नदी तक पहुंचते तबतक सभी संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाते हुए राप्ती नदी पार कर नेपाल की तरफ भाग गए। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने सभी छह साइकिलों समेत उसपर लदे सामानों को अपने कब्जे में लेकर एसएसबी कैम्प कोदिया ले आये। इस सन्दर्भ में एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कुल तेरह कार्टून बरामद हुए हैं, एक कार्टून खोलने पर उसमें भगवान शंकर का तीन अदद पीली धातु की मूर्ति बरामद हुई है। बरामद मूर्ति का वजन लगभग पचास किलो प्रति मूर्ति आंकी जा रही है। मगर मूर्ति के सही वजन का पता कस्टम विभाग द्वारा वजन किए जाने के बाद हीं चल सकेगा। इसके अलावा शेष बारह कार्टून में लगभग दस हजार पीस इलेक्ट्रानिक हाथ घड़ी बरामद हुई है। बरामद सभी कार्टून पैक है, जिसपर चाइनीज एवं अंग्रेजी में मेड इन चाइना लिखा हुआ है। साथ हीं घड़ी के हर पीस पर भी मेड इन चाइना का स्टीकर लगा हुआ है। अभी तक नेपाल के रास्ते भारत में चाइना की अवैध खेप भेजी जा रही थी, मगर अब भारत के रास्ते नेपाल में चाइनीज सामानों की तस्करी सुरक्षा व्यवस्था एवं बाल खुफिया तंत्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad