अतीक को मारने वाले शूटर अरुण मौर्य के दादा की सड़क हादसे में मौत ,
पानीपत में हुआ सड़क हादसा , पानीपत से कासगंज लाया गया शूटर अरुण मौर्य के दादा मथुरा प्रसाद का शव ,
अप्रैल माह में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर देश भर में चर्चा का विषय बना था शूटर अरुण मौर्य ,
अतीक की हत्या के बाद शूटर के परिवार पर भी मंडरा रहा था बदले का खतरा ,बताया जाता है कि पानीपत स्थित शूटर अरुण के दादा सब्जी लेने घर से बाहर गए थे,रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही हो गई थी दर्दनाक मौत ,
अरुण मौर्य के पैतृक गांव में दादा का शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम ,
परिजनो का रो रो कर बुरा हाल ,
गांव में तरह तरह की हो रही चर्चा ,
कोतवाली सोरों क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव में किया गया अंतिम संस्कार।