आजमगढ़ में कैबिनेट मंत्री A.K Sharma ने I.N.D.I.A गठबंद पर हमला करते हुए विपक्ष को फ्यूज बल्ब बताया कहा इसको दिवाली पर या दिवाली के बाद अपने घर में मत लाना जब यह सत्ता में थे तब प्रकाश नहीं दिया तो अब क्या प्रकाश देंगे ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट ऊर्जा व नगर विकास एके शर्मा का एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष को फ्यूज झालर बताते हुए आधे हाथों लिया , उनका यह कहना है कि यह 26 से 28 फ्यूज झालर की बल्ब है , जब फ्यूज नहीं थे प्रकाश देते थे तब भी इनका प्रकाश कहीं दिखता नहीं था अब तो यह सारे फ्यूज होकर पड़े हैं तो फ्यूज बल्ब की झालर दिवाली में अपने घरों मैं मत लाइएगा सावधान रहिएगा दिवाली के बाद भी इस झालर को अपने घर में मत लाइए गा दूसरी बात सब झालर की बल्ब है एक दूसरे से टकराना भी इनका शुरू हो गया है तो आप जानते ही हैं क्या होता है एक फूटेगा , दूसरा फूटेगा और तीसरा फूटेगा इस प्रकार से पूरी की पूरी झालर फूट जाएगी यह लोग बंदर बांट के आदत है जब चोरों को चोरी करने का सामान बांटने में जब झगड़ा होता है तब समस्या होती है आपने देखा होगा मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर क्या हाल हुआ है , लोकसभा चुनाव आते आते सब बिखर जाएंगे कहीं इनका नामोनिशान नहीं रहेगा भारतीय जनता पार्टी माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो उन्होंने सुशासन दिया है जो जनता की सेवा किया है एक गरीब से लेकर के माध्यम से लेकर के अगले तक के जो उन्होंने सेवा किया अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम को सार्थक के आधार पर और अपनी अपनी चुनावी रणनीति रचनात्मक कार्यों के चलते फिर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे उसमें कहीं कोई संदेश नहीं।