प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान
इटावा में सपा महासचिव सरदार पटेल जयंती के पूर्व संध्या कार्यक्रम में पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल यादव,वहीं आजम खां को लेकर कहा कि अगर आजम खां का एनकाउंटर होगा तो देश मे क्या होगा इसकी क्लोन नही कर सकते
इटावा के कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में कुर्मी समाज द्वारा आयोजित सरदार पटेल की जयंती के पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जहां पर वह मीडिया से बात करते हुए आजम खां के मामले में कहा कि आजम खां के साथ जितना अन्याय हो रहा है उतना अन्याय किसी राजनैतिक नेता के साथ नही हो रहा है अगर आजम खां इनकाउंटर होगा तो इस देश मे क्या होगा इसकी कल्पना नही कर सकते।
गाज़ियाबाद एनकाउंटर पर कहा कि इस राज्य में महिलाओं का जीना दूभर हो गया है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है यूपी के मुख्यमंत्री को कुछ अधिकारी घेरे हुए है उनको गलत सूचना देते है असलियत तक जाने नही देते है।
यूपी में सभी एनकाउंटर फर्जी हो रहे है अगर किसी को पकड़कर मार दिया जाए तो वह भी हत्या है।
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि कुछ बुद्धिहीन होते वो इसी तरह से बयान देते है।
वही केरल के मामले में कहा कि इन लोगो को केंद्रीय मंत्री होने के बाद भी आपके हाथ मे सारी संस्थाएं है जांच से पहले कोई मंत्री बयान दे तो क्या जांच निष्पक्ष हो सकती है अगर यह लोग सरदार पटेल के रास्ते पर चसलते तो देश सोने का हो गया होता।