सड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
यूपी के कासगंज जिले की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के समीप सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने की बजह से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 22 लोगो में से पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित 19 लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने इलाज़ के लिये गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य पर भर्ती कराया गया।जंहा से डॉक्टरों ने 09 घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है,वही बाकी बचे घायलों का इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य किया जा रहा है। वहीं अस्पताल मे स्ट्रेचर की कमी होने के चलते घायल अस्पताल परिसर मे जमीन पर पड़े देखे गये।
बीओ- आपको बता की हादसे की पूरी घटना कासगंज जिले की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के पटियाली रोड पर स्थित मस्तीपुर गांव की है। जहां गंजडुंडवारा पटियाली रोड पर मस्तीपुर गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 22 लोगो मे से 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और अपनी गाड़ियों की मदद से इलाज के लिए गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 08 महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर देखते उन्हें इलाज़ के लिए कासगंज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सभी घायल कोतवाली पटियाली क्षेत्र के बिजोरा और न्योठा गांव के रहने वाले हैं। जोकि जनपद बुलंदशहर के कर्नवास वैलोंन और खादराबाद में माता के मंदिर में दर्शन करने गए थे, और दर्शन करके जब वह बापस अपने घर लौट रहे थे तभी उनके ट्रैक्टर ट्रॉली मस्तीपुर गांव के समीप नीलगाय आने की वजह से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई ।फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
घायलों मे वेद प्रकाश, सुनीता, लज्जावती, अनीता, विनोद, उर्मिला,मुन्नीदेवी, पूजा, बसंती, कृषादेवी,सुशीला, मधु, तनु, उषा,जुगेंद्र, अनुराग, सुलावेश,हसलोग शामिल है,जो की कोतवाली पटियाली के न्योठा और विजोरा गांव के रहने वाले है।