जमीनी विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
पुरा मामला थाना भोगांव के ग्राम अहिरवा रामनगर से जुड़ा हुआ है,यहां की रहने वाली रेखा पत्नी कैलाश चंद्र बाथम का गांव के ही सर्वेश पुत्र उमाचरण से काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था,पीड़ित परिवार के अनुसार दिनांक 20 अक्टूबर को सर्वेश ने अपने कुछ साथियों साथ रेखा पर हमला करने का प्रयास किया गया था लेकिन कुत्तों के भौंकने से उस समय आरोपी सर्वेश भाग गया था,जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पहले डायल 112 फिर थाना पुलिस से की थी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आरोपी सर्वेश को पकड़कर थोड़ी ही देर में छोड़ दिया था जिससे उसके हौंसले और भी बुलंद हो गए थे,जिसके बाद आज सुबह 3 बजे आरोपी सर्वेश अपने दो बेटों आकाश व आदर्श और कुछ अन्य अज्ञात साथियों के साथ रेखा के घर में घुस गया और उनकी गोली मर कर हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया ,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विनोद कुमार द्वारा टीमें गठित की गईं हैं,वहीं इस पूरी घटना से पुलिस के इकबाल पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि अगर समय रहते आरोपी के ऊपर उचित कार्यवाही की गई होती तो वह हत्या की घटना को अंजाम नही दे पता।