महोबा एसपी ने वज्रवाहन में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड,
वज्र वाहन से कैदी का फेसबुक चलाते वीडियो हुआ था वायरल,
लाइव के माध्यम से विरोधियों को दे रहा था गाली और धमकी
एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच और कार्यवाही के दिये थे निर्देश,
एक सब इंपेक्टर, दो हेडकांस्टेबल और एक कांस्टेबल को किया सस्पेंड।
आरोपी कैदी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश।
लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव पेशी में जा रहा था वज्र वाहन से महोबा से हमीरपुर।