कच्ची शराब पीने को लेकर हुए विवाद मे एक व्यक्ति की ईलाज दौरान हुई अस्पताल मे मौत..
कच्ची शराब पीने को लेकर हुए जबरदस्त मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ था घायल.।
सोमवार की सुबह मृतक व्यक्ति रामरेखा गाँव मे गया था शराब पीने तभी हो गई थी मारपीट।
मृतक व्यक्ति को कच्ची शराब बेच रहे व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीट पीट कर किया घायल।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे अस्पताल आज ईलाज के दौरान हुई व्यक्ति की मौत.।
पुलिस ने दो व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,जाँच मे जुटी छावनी पुलिस।
छावनी थाना क्षेत्र मे अवैधकच्ची का शराब रूकने का नहीं ले रहा है नाम,जिम्मेदार भूले अपनी जिम्मेदारी। घटना छावनी थाना क्षेत्र के रामरेखा गाँव की।
