प्रधानमंत्री को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करने के आरोप में शिक्षक पर मुकदमा
फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक शिक्षक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल के रहने वाले हरिश्चंद्र वर्मा कप्तानगंज ब्लॉक के सहिजनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात हैं। चार सितंबर को उनकी मोबाइल के जरिये पीएम मोदी पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामला संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात श्रीवास्तव ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर मंगलवार को केस दर्ज कराया। एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में केस दर्ज करके आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी शिक्षक अभी फरार चल रहा है और पुलिस की पकड़ से दूर है।