Type Here to Get Search Results !

इंडिया एलायंस से घबरा गई गयी भाजपा सपा सांसद एसटी हसन

सपा सांसद डॉ एसटी हसन ऑन घोसी उपचुनाव.....


घोसी उपचुनाव जीत पर बोले सपा सांसद डॉ एसटी हसन देखिए इसमें भी रिगिंग हुई है लेकिन फर्क इतना बड़ा था, ये कुछ कर नही पाए, अब ये अगले चुनाव में करेंगे, तो कह देंगे घोसी कैसे हार गए थे, ये स्ट्रैटिजी भी हो सकती है।

दरअसल ईवीएम पर सवाल उठाने वाली सपा से ओमप्रकाश राजभर ने पूछा है कि क्या विपक्ष अब भी ईवीएम को दोष देगा, जिस पर सपा सांसद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

वही जी 20 मे प्रधानमंत्री मोदी की डायस्क पर लगे भारत पर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद में कहा कि हमारे लिए तो भारत भी उतना है जितना इंडिया है, लेकिन न जाने क्यू ये BJP

 इंडिया के नाम से इस कदर घबरा गई, इसे न जाने क्या दिख रहा है, अब देख रहे है हालात की क्या है सारे ही लोगो के अनुमान इसी बात के है कि इंडिया जबरदस्त जीत की तरफ अग्रसर हो रहा है, और इंडिया से ये घबरा कर ये नाम भी हटाना चाह रहे है, ये इंडिया नाम पूरी दुनिया के अंदर है हमारे देश की पहचान है, सैकड़ो साल से ये नाम है लेकिन तुम्हे आज इंडिया से नफरत हो गई, सिर्फ इस लिए की इंडिया एलाइंस बन गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad