धैर्य रखिए मंत्री बिल्कुल मंत्री बनूंगा - ओपी राजभर
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और बीजेपी की हार के बाद भी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के हौसले बुलंद हैं। हालांकि NDA में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर पर लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं।वहीं बलिया पहुंचे ओमप्रकाश राजभर से जब मीडिया ने सवाल किया कि विपक्ष का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर मंत्री ननहीं बन पाएंगे तो जबाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह मंत्री क्यों नहीं बन सकते ।एनडीए का मालिक विपक्ष नहीं विपक्ष की मर्जी से नहीं हम लोग NDA में शामिल हैं ,एनडीए के मुखिया मोदी जी हैं ,अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी यह लोग मालिक हैं। कहा कि जो लोग परेशान हैं धैर्य रखिए दिल थाम के कहीं करेजा ना फट जाए, कहा कि बिल्कुल मंत्री बनूंगा।
जातिगत आधार पर एनडीए प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को मिले वोटों की जानकारी देते हुए दावा किया कि 68000 वोट राजभरों का था जिसमें से 34000 वोट पोल हुए जिसमें से 7 से 10% वोट सपा को और एनडीए कैंडिडेट दारा सिंह चौहान को 83 से 90 प्रतिशत वोट मिला है।
घोसी उप चुनाव में प्रत्याशी की हार की वजहों को तलाशते हुए ओमप्रकाश राजभर ने पहली वजह बसपा का चुनाव न लड़ना बताया। सपा पर चुनाव के दौरान रात में पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए कहा की इसकी शिकायत कई बार की गई। और कई लोगों को पकड़कर थाने में बंद भी किया गया ।वहीं हार की तीसरी वजह रही। प्रत्याशी के खिलाफ रिएक्शन बताते हुए कहा कि स्थानीय कैंडिडेट होता तो नतीजा कुछ और होता।