ताज के पार्श्व में पेड़ पर लटके अजगर को पहलवान ने किया रेस्क्यू
पहलवान की हिम्मत के फोटो - वीडियो बनाते रहे विदेशी पर्यटक
पहले भी कई जहरीले जानवरों को पकड़कर जंगल छोड़ चुका है सुंदर
पहलवानी से ज्यादा बहादुरी में है नाम । पेड़ पर लटके अजगर की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और हर कोई उसे देखता रह गया। वही जब इस मामले की सूचना पहलवान को मिली तो वह मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पेड़ से नीचे उतारकर उसे जंगल में छोड़ने के लिए निकल पड़ा । वही घंटो तक चले इस खेल में पहलवान भारी रहा जिसकी वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं और पहलवान की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।।