हरदोई में युवक के घर के बाहर हुई सांप और नेवले की लड़ाई
-सांप और नेवले की लड़ाई कौतूहल का विषय बनी
-काफी देर तक घर के बाहर लड़ते रहे सांप और नेवला
-घर के लोगों ने सांप और नेवले की लड़ाई का बनाया वीडियो
-घर वालों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
-सांडी थाना क्षेत्र के अयारी गांव में रामपाल कुशवाहा के घर के बाहर का मामला
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के अयारी गांव में सांप और नेवले की लड़ाई देख लोग हैरत में पड़ गए।काफी देर तक सांप और नेवला आपस में लड़ते रहे।घर के बाहर हो रहे इस लड़ाई का घर के लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सांप और नेवले की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरत अंगेज और रोमांच से भरे वीडियो देखने को मिलते हैं।हरदोई में आज यानी शनिवार की देर शाम एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जहरीले और खतरनाक सांप से एक नेवले को भिड़ते देखा जा रहा है।आमतौर पर हम सभी ने नेवले और सांप की लड़ाई के किस्से और कहानी जरूर ही सुने हैं ऐसे में हमारे सामने कई बार नेवले और सांप की लड़ाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।आज भी इस वायरल वीडियो में आप नेवले और सांप को भयानक लड़ाई का हिस्सा बनते देख रहे हैं।सांडी थाना क्षेत्र के अयारी गांव में रामपाल कुशवाहा के घर के बाहर एक नेवला और एक खतरनाक जहरीले सांप के बीच लड़ाई होने लगी। घर के किसी सदस्य ने अचानक इस लड़ाई को देखा तो मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया और घर के अन्य लोग भी इस लड़ाई को देखने के लिए बाहर निकल आए।हर कोई जानता है कि सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर सांप ही अपने कदम पीछे खींच लेते हैं ऐसे में यहां भी सांप अपने कदम पीछे लेता है और तेजी से भागने लगता है।इस दौरान नेवला भी सांप के पीछे जाते हुए उस पर हमला करते नजर आ रहा है जिसे देख घर वालों के पसीने छूट गए। काफी देर लड़ाई होती रही जिसके बाद घर वालों ने लाठी डंडा फटकार कर दोनों को भगाया।यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब देख रहे हैं।