Type Here to Get Search Results !

खेत से अचानक निकलने लगा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

हरदोई में खेत से बरामद हुए 3 हैंड ग्रेनेड, धरती के फूल खोदते समय निकल पड़े हैंड ग्रेनेड,आम के बाग से गांव के ही बच्चे खोद रहे थे धरती के फूल,तीनों हैंड ग्रेनेड बच्चे अपने घर उठा ले गए 

-परिवार वालों को पता चलते ही उनको वही रखवा दिया 

-हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची

-पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर आसपास के लोगों से पूंछताछ कर रही

-यह हैंड ग्रेनेड कब और किसने रखा है,उसका सुराग लगाने में जुटी पुलिस



-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को तीन हैंड ग्रेनेड हाँथ में मिले जिन्हें खिलौना समझकर बच्चे अपने घर ले गए और हैंड ग्रेनेड देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वहीं खेत में रखवा दिया और भाग गए।सूचना पर पहुँचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जाँच की और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।हैंड ग्रेनेड मिलने से गाँव और क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।यह कैसे और किसने कब दबाए इसकी पड़ताल भी हो रही है।

लोनार कोतवाली क्षेत्र के गाँव नाउ नगला में शुक्रवार को गाँव निवासी कमलेश पुत्र त्रियुगी सिंह निवासी नाउ नगरा थाना लोनार के आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू पुत्र सर्वेंद्र व विजेंद्र पुत्र धर्मपाल राठौर धरती के फूल खोद रहे थे इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए।परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए।परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वही रखवा दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे है और बीडीएस की टीम को भी सूचना दी गयी जो मौके पर पहुच रही।एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी विन्दुओ की पड़ताल कर आवश्यक विधि करवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad