Type Here to Get Search Results !

घोसी ने रचा इतिहास, सुधाकर सिंह ने जनता का जताया आभार

घोसी उपचुनाव ईवीएम की गिनती के अनुसार फाइनल रिजल्ट


तैतीसवां और अंतिम चक्र की मतगणना का अपडेट

2,17,387 मतों की गणना में

1- सपा - 1,24,295

2- भाजपा- 81,623

 3- समीउल्लाह निर्दल-2569

3- अफरोज निर्दल -1725

4- नोटा-1725

इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह- 42759 मत से विजयी ।

जीत से गदगद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जनता जनार्दन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से समाजवादी पार्टी और उन पर विश्वास किया है उस भरोसे पर वह कायम रहने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या के निदान के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad