कासगंज - भर भराकर कर गिरी मकान की छत ,
छत गिरने से नीचे दबे घर में मौजूद 09 लोग ,
घर की छत गिरने से मौके पर मची अफरा तफरी ,
छत के नीचे परिवार के लोगों के दबने से मची चीख पुकार ,
घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों ने किया रेस्क्यू ,
छत के मलबे में दबने से 09 लोग हुए घायल ,
ग्रामीण ने सभी घायलों को बाहर निकाला ,
ग्रामीणों ने सभी घायलों को अलग अलग दो निजी अस्पताल में कराया भर्ती ,
सभी घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज ,
घायलों में परिवार के सदस्यों के साथ कुछ बताए जा रहे रिश्तेदार ,
ढोलना कोतवाली क्षेत्र के डांडा गांव का मामला।